तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना

शेयर करे

मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के कमरपुर पसिका गांव में चोरों ने ताबड़तोड़ तीन घरों में चोरी करके क्षेत्र में सनसनी मचा दी। चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया।
बुधवार की रात कमरपुर निवासी संतोष तिवारी पुत्र स्व.पारसनाथ तिवारी एवं उनके पड़ोसी शिवकुमार शर्मा पुत्र गुलाबचंद शर्मा और अनिल शर्मा पुत्र गुलाबचंद शर्मा के घरों में तालो एवं खिड़कियांे को तोड़कर घर में रखे आभूषण एवं नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। संतोष तिवारी के यहां से एक सोने की चेन, अंगूठी एवं 25 हजार नकदी और शिवकुमार शर्मा के घर से मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चैन एवं 10 हजार नकदी तथा अनिल शर्मा के घर से अंगूठी, सोने की चेन, झुमका सहित पांच हजार नगदी उड़ा दिया। गुरूवार की सुबह इसकी जानकारी हुई तो लोगों में हड़कंप मच गया। तीनों पड़ोसियों ने मिलकर थाने में प्रार्थना पत्र दे कर थानाध्यक्ष को अवगत कराया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द चोरों का पता लगाया जाएगा।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *