जनपद के तीन गैंग हुए सूचीबद्ध

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा आपराधिक, गोवध व अवैध शराब से सम्बन्धित 3 गैंग को सूचीबद्ध किया गया है जिसमें आपराधिक (हत्या) से 4, शराब तस्कर से 2 तथा गोवध में संलिप्त 6 अपराधी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना बिलरियागंजः अभियुक्त महेन्द्र यादव पुत्र रामदास यादव निवासी बगवार, थाना बिलरियागंज, जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए चुनावी रंजिश के लिए गोली मारकर हत्या करने व मुकदमें में गवाह को डराने धमकाने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड “डी- 179” है। लल्लन यादव पुत्र जयकरन यादव, श्रीराम यादव पुत्र मोहन यादव उर्फ बृजमोहन, अमरेश यादव पुत्र धरमदेव यादव निवासीगण बगवारा थाना बिलरियागंज इसके सदस्य हैं।

इसी प्रकार थाना सरायमीरः अभियुक्त अतुल जायसवाल पुत्र स्व. रत्तीलाल जायसवाल निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर गैंग का कोड “डी- 180” होगा। कुन्दन जायसवाल उर्फ विपुल जायसवाल पुत्र स्व.रत्तीलाल जायसवाल निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर इस गैंग का सदस्य है।
इसी प्रकार थाना महराजगंज अभियुक्त जियाउल पुत्र मुख्तार निवासी मिश्रपुर चांदपुर थाना महराजगंज गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड “डी- 181” होगा। मंजूर पुत्र बिकानू निवासी मिश्रपुर चांदपुर थाना महराजगंज, सरफराज पुत्र मोहसिन, अनीश पुत्र मुस्तफा, सलमान पुत्र मुस्तमा निवासीगण अम्बेडकर नगर वार्ड नं.-1 कस्बा बिलरियागंज, व आतिफ उर्फ भुॅवर पुत्र मकबूल निवासी उत्तर मोहल्ला खास बाजार कस्बा बिलरियागंज इस गैंग के सदस्य हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *