पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद निवासी तीन आतंकियों को राजस्थान की जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में जयपुर के स्पेशल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
राजस्थान के जयपुर में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट के तहत 71 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। लगभग 150 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चार आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस से बचने के लिए इन आतंकियों ने अपना नाम और धर्म बदल दिया था। जिसमें एक आतंकवादी भदोही जनपद का रहने वाला है और तीन आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी हैं।
एक आतंकी जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के बदरका निवासी सैफुर्रहमान जो कि वर्तमान में अपना नाम बदलकर अजय सिंह रखा था। दूसरा सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव का रहने वाला मोहम्मद सैफ है जिसने अपना नाम बदलकर हर्ष यादव रख लिया था। तीसरा रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव निवासी मोहम्मद सरवर आजमी है जिसने अपना नया नाम राजहंस रख लिया था। यह आतंकी हिंदू बनकर जयपुर ब्लास्ट के लिए एक साइकिल खरीदी थी और उसमें टाइम बम लगाकर ब्लास्ट किया था। आजमगढ़ के तीनों आतंकी हिंदू नाम से टिकट निकलवा कर दिल्ली से जयपुर जाने के लिए फर्जी टिकट का प्रयोग किया था। इस मामले में 17 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।
रिपोर्ट-बबलू राय