आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत रौनापार थाना क्षेत्र के चालाकपुर ग्राम सभा में स्थित रामलीला मैदान पर बुधवार को तीन दिवसीय श्री रघुनाथ कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । पहले दिन ही बाल व्यास रामाश्रय रामायणी जी द्वारा राम कथा सुनाई गई और जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ राम कथा सुनकर भाव विभोर हो गई । जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज 1 मार्च दिन बुधवार से शुरू होकर यह कथा 3 मार्च तक चलेगी। बाल व्यास रामाश्रय रामायणी जी महाराज व सुरेश चंद्र मिश्रा कथावाचक है वही पहले दिन राम कथा वाचन से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया। यह कार्यक्रम क्षेत्र के रामलीला समिति द्वारा बड़े ही श्रद्धा पूर्वक संपन्न कराया जा रहा है।
रिपोर्ट- बबलू राय