लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तीन दिवसीय प्रजापति प्रीमियर लीग विपलेश्वर महादेव स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन ग्राम प्रधान अजीत प्रजापति और उसरौली ग्राम प्रधान पप्पू यादव सपा नेता रामदुलार यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। तत्पश्चात यह मैच देर शाम तक खेला गया। मैच 5-5 ओवर का रहा जबकि अंपायर और कमेटी का निर्णय मान्य हुआ। अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट में भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मैच डे नाईट बोल से खेला गया। आयोजन गौरव प्रजापति, धनंजय प्रजापति, राहुल प्रजापति, अखिलेश, विश्वजीत, संदी,प सौरभ, सनी, अतुल, कमलेश, विपिन ने टूर्नामेंट को सफलता प्रदान करने के लिए काफी मेहनत की। प्रथम पुरस्कार ढाई हजार रुपए और ट्राफी तथा द्वितीय पुरस्कार एक हजार रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई जबकि मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को स्मार्ट वाच और मैन ऑफ़ द फाइनल मैच का पुरस्कार दीवार घड़ी के रूप में प्रदान किया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद