तीन दिवसीय सालाना जोड़ मेला संपन्न

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगने वाला तीन दिवसीय जोड़ मेला संपन्न हो गया। मेले में देश के कोने कोने से सिख संगतों ने आकर भजन कीर्तन करते हुए गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और रक्तदान शिविर में भी भाग लिया।
तीन दिन से चल रहे अटूट लंगर को चखा। रविवार की सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में आसपास के सैकड़ो लोगों ने अपनी दुकान लगाया था जिसमें सबसे ज्यादा बाहर से आने वाले लोगों ने निजामाबाद के बने मिट्टी के बर्तन की खरीदारी की। अंतिम दिन गुरुद्वारा में सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी गुरुद्वारा साहिब में पहुंच कर मत्था टेका। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान लगे हुए थे। एसडीएम निजामाबाद संत रंजन और थाना प्रभारी निजामाबाद सचिता नंद यादव सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे। आगरा ताल गुरुद्वारा के बाबा प्रीतम सिंह, बाबा राजेन्द्र सिंह द्वारा संगतो को सारोपा भेंट किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, हरजीत सिंह, बलवंत सिंह, बाबा हरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, रमन सिंह, मंजीत सिंह, अमनदीप सिंह, गुरुप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में निजामाबाद गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी बाबा सतनाम सिंह ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *