भाटिनपारा गांव से एक साथ तीन बच्चो के लापता, होने से परिवारों में मचा कोहराम

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर थाना क्षेत्र के भाटिनपारा गांव से तीन मासूम बच्चों के एक साथ लापता होने से परिजनों में कोहराम गया ग्रामीण अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं।
फूलपुर थाना क्षेत्र के भाटिनपारा गांव के अनुसूचित बस्ती के तीन लड़के 23 अगस्त शाम 6बजे गाव से निकले और कतरा गाव की पानी की टँकी के पास तीनो एक साथ दिखे थे पर शाम सात बजे जब परिजन तलाश करने लगे तो कही पता नही चला। गुमशुदानाबालिक बच्चों में पवन (15 वर्ष) पुत्र हरिराम, सूर्यप्रताप (6 वर्ष) पुत्र दिलावर भाटिनपारा, और योगेंद्र (12 वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र निवासी रमनीपुर थाना निजामाबाद शामिल हैं। ये तीनों बच्चे 23 अगस्त की शाम लगभग 6 बजे अपने घरों से निकले थे और देर रात तक वापस नहीं लौटे।

परिजनों ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, रिस्तेदारो के यहां पता किया लेकिन बच्चों का कही कोई सुराग नहीं मिला। आज शारदा सहायक खण्ड 46 नहर बन्द करा बच्चो की तलास कराया गया पर कही भी पता नही चला घटना की सूचना
परिजनों ने थाना फूलपुर में लिखित दी थाना पर धारा 363 के तहद मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के बाद से गांव में दहशत और बेचौनी का माहौल है। ग्रामीण भी बच्चों की तलाश में लगे हुए हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *