माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के अहरौला रोड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को ग्राम न्यायालय लगाई गई जिसमें न्यायाधीश हर्ष आनंद द्वारा तीन मामलों का सुनवाई के बाद निस्तारण किया गया।
ग्रामीण न्यायालय फूलपुर के न्यायाधिकारी हर्ष आनंद ने सुनवाई करते हुए सबसे पहले सरकार बनाम इरशाद की पत्रावली तलब की। दुर्घटना के इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद इसका निस्तारण कर दिया और आरोपी को बरी कर दिया। इसी तरह सरकार बनाम रामकुमार और सरकार बनाम अनिल विश्वास जो कि एक दशक से अधिक समय से न्यायालय में लंबित था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद इनका भी निस्तारण कर दिया गया। ये तीनों मामले पवई थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से थे। न्यायाधीश हर्ष आनंद ने बताया कि हमारा प्रयास है कि वर्षों से लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण हो। तीन मामलों का आज निस्तारण किया गया है। अब हर माह ग्राम स्तर पर न्यायालय लगाई जाएगी जिससे त्वरित न्याय हो सकें।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, पेशकार सुधाकर यादव, महीप सिंह सहित माहुल चौकी और फूलपुर थाने की पुलिस मौजूद रही।
रिपोर्ट-श्यामसिंह