पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत नसीरपुर बाजार के पास पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बिलरियागंज भर्ती कराया।
अनूप यादव उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल, तथा प्रमोद यादव उम्र लगभग 34 वर्ष पुत्र चंदन यादव निवासी बगवार थाना बिलरियागंज तथा सोनू उम्र 21 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मेवालाल निवासी फरिहां थाना निजामाबाद एक ही बाइक से सवार होकर शाम को लगभग तीन बजे अपने घर बगवार से बिलरियागंज की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रही पिकअप ने नसीरपुर बाजार के पास अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी बिलरियागंज भेजवाया जहां स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए। जिला अस्पताल में तीनों लोगों का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट-बबलू राय