अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर घर से दादी को लेकर तहसील जाते समय तहसील के समीप ट्रक में बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार युवक के पैर को कुचला दादी व तीन वर्षीय मासूम भी घायल हो गया।
आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर सगड़ी तहसील से पूर्व आंखापुर क्षेत्र कंधरापुर से विकास उम्र 23 वर्ष अपनी दादी सोनराजी 50 वर्ष व 3 वर्षीय मासूम उत्कर्ष को लेकर बाइक से सगड़ी तहसील पर घरेलू कार्य से जा रहा था इस दौरान सगड़ी तहसील से पूर्व नहर पुलिया के समीप आजमगढ़ से जीयनपुर की तरफ आ रही पीछे से ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार विकास ट्रक के पहिए के नीचे आ गया ट्रक ने पैर को कुचल दिया वहीं उसकी दादी सोनाराजी उम्र 50 वर्ष घायल हो गयी साथ ही मासूम उत्कर्ष उम्र 3 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। वही चाचा धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा पंजीकृत कर मौके से ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
रिपोर्ट-फहद खान