अगलगी से तीन बीघा गेहूॅ की फसल जलकर राख

शेयर करे

मेहनगर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन बीघा गेहूॅ की फसल जल कर राख हो गयी। आग की सूचना पर पहुचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।
मेहनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गद्दीपुर के पश्चिमी सिवान में शुक्रवार को समय करीब पौने एक बजे खड़ी दुपहरिया के पछुआ हवा के बीच अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल करीब पांच बीघा व गेंहू का बाधी गई बोझ लगभग पौने तीन सौ के अलावा किसान मौसम खराब देख हार्वेस्टर से गेंहू की फसल की मढ़ाई के बाद खेतों पड़े पराली का पशुओं को चारा (भूसा) बनवाने के लिए खेतो मे छुटा हुआ करीब आठ बीघा के साथ, तीन बीघा गेंहू की मढ़ाई के बाद खेत मे पड़े भूसा तीन बीघा का था, साथ ही चार खूंटी बॉस, दो पेड़ो में लगी आग से जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी पीछू हवा के बीच आसमान में उठे धुंआ देख ग्रामीण घटना स्थल पर भागें सिवान में लगे डीजल पम्पिंग सेट चालू कर बाल्टी से बुझाने का प्रयास किया, सीसी बीच अगलगी की सूचना प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश यादव ने एसडीएम संत रंजन को दी एसडीएम ने फायर ब्रिगेड को अवगत कराया घटना स्थल पर करीब पौने एक घण्टे बाद फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुँची करीब एक घण्टे बाद आग पर काबू पाया वही फायर ब्रिगेड के अलावा ग्रामीण भी अपनी गेंहू का बधा बोझ के साथ आग बुझाने में लगे रहे ,ग्रामीणों का कहना है ,अगलगी की घटना गद्दीपुर के पश्चिम सिवान के पश्चिम विषहम गांव की तरफ से आग फैलते हुए गद्दीपुर गांव की तरफ बढ़ी हैं इस दौरान वेलास पुत्र मूलचंद, श्यामधारी, गेना पुत्र प्रकाश, वृजभान व शिवपूजन पुत्र सुद्धु, लालमन व विक्रम पुत्र वँशु, छत्रधारी पुत्र अवधू, रमेश पुत्र नन्दलाल, कल्पनाथ पुत्र रघुबीर, प्रभा पत्नी मनदेव का जलकर राख हो गया। अगलगी की सूचना पर उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह क्षेत्रीय लेखपाल अनूप यादव व राजू विश्वकर्मा लेखपाल मौके पर पहुँचकर अगलगी की छतिपूर्ति बनाकर तहसील मुख्यालय को रिपोर्ट प्रेषित किया ,एसडीएम संत रंजन ने कहा कि पीड़ितों को छतिपूर्ति दिलायी जायेगी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *