पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर मधनापार जाने वाली नहर रोड पर समाधि के पास से चोरी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद करने का दावा किया है। मोबाइल चोरी के मामले में चार अगस्त को सेराज निवासी डुमरिया, थाना आमदाबाद वैदा, जिला कटिहार, बिहार हाल-पता कासिमगंज कस्बा, बिलरियागंज, विंद्रेश यादव निवासी ग्राम मधनापार मोड़ (उसरापार) थाना बिलरियागंज, पांच अगस्त को ललिता निवासी बिलरियागंज देहात ने शिकायत दर्ज कराई थी।
सोमवार को एसआइ योगेन्द्र प्रसाद ने टीम के साथ विवेचना से प्रकाश में आए तीन आरोपितों को चोरी की छह मोबाइल के साथ बघैला से मधनापार जाने वाली नहर रोड पर समाधि के पास से पकड़ लिया।
रिपोर्ट-बबलू राय