आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना फूलपुर व निजामाबाद पुलिस ने अवैध असलहे के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
फूलपुर पुलिस शुक्रवार को अपराधियों की तलाश में जोखूगंज चौराहा धर्मदासपुर पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम खुटौली में नाजायाज तमंचा लेकर घूमता है। छोटी-छोटी चोरी की वारदात भी करता है तथा अवैध तमंचा लेकर गांव वालों को डराता धमकाता है। बाजार खुटौली में आने वाला है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम झंझटगंज बाजार तिराहा खुटौली पहुंच गयी। थोड़ी देर बाद नियाउज की तरफ से पैदल सड़क के रास्ते एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चन्दन सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी खुटौली थाना फूलपुर बताया। उसके पास से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। इसी क्रम में थाना निजामाबाद ने कार्रवाई करते हुए बड़ा गांव नहर पुलिया के पास से अवैध असलहा के साथ दो अभियुक्तों अंगद यादव पुत्र निकेलाल यादव व राजमन पुत्र सतिराम निवासीगण मीरपुर थाना निजामाबाद को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव