आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा अपराधियों की धर पकड़ व मादक द्रव्यों, पदार्थों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्रवाई करते हुए जीयनपुर पुलिस ने 48.06 किलोग्राम गांजा के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। बरामद गांजे की कीमत लगभग 4 लाख 80 हजार रुपए बतायी जा रही है।
जीयनपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह स्वाट टीम प्रभारी द्वितीय के साथ मऊ बार्डर वैरियर ईमिलिया पर संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद कार आती दिखाई दी जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। जिन्हे रोककर चेक करने पर अभियुक्तों के कब्जे से 4 पैकेट व एक प्लास्टिक के झोले में कुल 48.06 किग्रा गांजा कीमत लगभग 4 लाख 80 हजार रूपये बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम रामचन्द्र यादव पुत्र स्व.भभूति यादव निवासी चरउवा थाना कप्तानगंज, अंकित जायसवाल पुत्र पन्ना लाल जायसवाल निवासी बाजार गोसाई थाना रौनापार व अनिल गुप्ता पुत्र स्व. सन्तु निवासी भादों थाना दीदारगंज बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल