आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना सिधारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस कर्मी से गाली गलौज कर जानलेवा हमला करने तथा धमकी देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रविवार को कांस्टेबल नीरज गौड़ थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा तहरीर दिया गया कि शनिवार को थाना सिधारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनिकाडीह में दो पक्षों के विवाद की सूचना पर होमगार्ड चालक दुर्गविजय मय वाहन मौके पर गया था। मौके पर कालर व प्रतिवादी दोनों से विवाद के सम्बन्ध में पूछताछ करने के बाद दोनो पक्षों को थाने पर पहुंचने हेतु बताया गया। इसी बात पर विपक्षी ललिता चौहान पुत्री अच्छेलाल चौहान, मोना चौहान पुत्री अच्छेलाल चौहान, ब्रम्हा चौहान पुत्र अच्छेलाल चौहान निवासीगण मनिकाडीह थाना सिधारी आग बबूला हो गये और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस कर्मी को गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा से मारे-पीटे और जान से मारने की नियत से सिर पर वार कर दिये। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस उक्त आरोपियों को छतवारा चौराहे से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल