नकली सोना को असली बताकर ठगने वाले तीन गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम में कार्रवाई करते हुए थाना रानी की सराय पुलिस ने नकली सोने की लाकेट को असली सोना बताकर ठगी करने वाले 3 अभियुक्तों धर दबोचा। उनके पास से 5 लाकेट व एक स्कार्पियों बरामद हुई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रानी की सराय पुलिस अपराधियों की तलाश में क्षेत्र भ्रमण पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा रानी की सराय में ज्वेलर्स के पास कुछ व्यक्ति पीली धातु लाकेट को असली सोना बताकर जनता को धोखा देकर बिक्री कर रहे हैं यदि शीघ्रता की जाय तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस धनश्याम ज्वेलर्स की दुकान के पास पहुंच गयी। दुकान के किनारे कोने में खड़े दो व्यक्तियों को दुकान के पास ही दोनो को दबोच लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम मनोज सोनी पुत्र स्व.राजाराम सोनी निवासी ग्राम नरौली थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से 5 अदद लाकेट बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र स्व.सतीश मोदनवाल निवासी ग्राम नरौली थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया। कड़ाई से पूछताछ में दोनो ने बताया कि ये पांचो लाकेट सोने के नहीं हैं। केवल सोने का पानी चढ़ा है जिसको सोना बताकर हम लोग जनता को बेच देते हैं। कड़ाई से दोनो से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग स्कार्पियो गाड़ी से है मेरा एक साथी गाड़ी में है जो कुछ दूर पर खड़ी है। दोनो की निशानदेही पर गाड़ी में बैठे व्यक्ति को भी पकड़ लिया। उसने अपना नाम यामीन पुत्र स्व.नजीर अहमद निवासी पाड़ला थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर बताया। पुलिस ने तीनो को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *