अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी महिला ने एनेडेस सॉफ्टवेयर किया डाउनलोड खाते से स्थानांतरण हुआ 3.50 लाख रुपये। गूगल कस्टमर केयर नंबर सर्च कर की बात खाते से उड़ाए 3ः50 लाख रुपए महिला ने दी तहरीर जीयनपुर पुलिस ने अज्ञात पर धोखाधड़ी व सूचना प्रौद्योगिकी के तहत मुकदमा दर्ज किया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेकन गाढ़ा निवासी महिला रीनू प्रजापति पत्नी अनिरुद्ध प्रजापति ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि 5 जुलाई वर्ष 2023 को मोबाइल पर गूगल कस्टमर केयर नंबर सर्च किया सर्च पर जो नंबर आया उससे बात की जिसके द्वारा एनेडेस सॉफ्टवेयर डाउनलोड कराया गया वही उसके और पति के संयुक्त खाता जो मुबारकपुर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में है से कई बार में 3ः 50 लाख रुपए कट गया महिला ने उसे नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद मिला जिसके बाद से महिला परेशान रही उसके पति अनिरुद्ध फौज में है वहीं महिला की तहरीर पर उच्च अधिकारियों के आदेश पर जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय ने उक्त नंबर धारक अज्ञात व्यक्ति पर धोखाधड़ी व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 66 सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की जांच व तलाश में जुट गई।
रिपोर्ट-फहद खान