महिला से जेवर भरा बैग छीनने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेंहनगर थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह डीहा स्थित मंगई नदी पुल से महिला से जेवर भरा बैग छीनने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथएक बाल अपचारी को अभिरक्षा में ले लिया। आरोपितों के पास से छिनैती के जेवरात, चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
इस मामले मेें ग्राम बलेलपुर की कविता पुत्री किशोरी राम ने 17 सितंबर को तहरीर दी थी कि 16 सितंबर की शाम चार बजे मेंहनगर बाजार से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल औऱ बच्चों के लिए चांदी का चुड़िला व कुछ रुपये नकद ले जा रही थी। अहियाई बाजार तिराहा पर टेंपो से उतरकर घर जाने के लिए आगे बढ़ी कि तभी बाइक सवार तीन लोगों ने बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में आधार कार्ड व मोबाइल भी था।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना में लगी थी कि सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार, निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने टीम के साथ डीहा पुल से आशीष, अंकुर व रितेश निवासीगण ग्राम मोहब्बतपुर, थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।
आरोपितों के पास से चोरी की मोटर साइकिल, एक लूट की मोबाइल, एक लाकेट पुराना पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, चार बच्चो का चुड़िला सफेद धातु, दो जोड़ी पुराना बिछुआ सफेद धातु, दो पुरानी अंगूठी सफेद धातु के अलावा एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला एसआइ रानी साहू, आरक्षी अतुल कुमार शुक्ला, अजय कुमार राय व गिरजेस कुमार भी शामिल रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *