लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहेज हत्या में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान भेज दिया।
महेश पुत्र श्रीपत निवासी जिवली थाना बरदह द्वारा थाना देवगांव पर लिखित तहरीर दी गई थी कि उसकी पुत्री पूनम को उसके ससुराली जन द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर हत्या कर दी गयी है। इस संबंध में थाना देवगांव में पति नीरज पुत्र बैजनाथ व उसके पिता बैजनाथ व माता ललिता निवासी ग्राम जिरिकपुर थाना देवगांव पंजीकृत किया गया। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित तीनों अभियुक्तों को गोसाईगंज बाजार से हिरासत में ले कर चालान कर दिया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद