आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना सिधारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में अभियुक्त, अभियुक्ता को गिरफ्तार संबंधित धाराओं में चालान कर दिया तथा एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।
शुक्रवार को अंगद मौर्य पुत्र रमेश चन्द्र मौर्य निवासी समेंदा मठिया थाना सिधारी, ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि संत प्रसाद मौर्य पुत्र रामवृक्ष मौर्य, दुर्गविजय, अजित मौर्य पुत्रगण संत प्रसाद मौर्य, अनूज मौर्य, अनूप मौर्य पुत्रगण दुर्गविजय मौर्य व लीलावती मौर्य पत्नी सन्त प्रसाद मौर्य निवासीगण समेंदा (मठिया) थाना सिधारी द्वारा पुरानी रंजिश व जमीन के विवाद को लेकर उपरोक्त लोगो ने फावड़े व कुदाल से मारा पीटा व कान की बाली खींच लिये। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। उक्त मामले में पुलिस ने शनिवा को वांछित संत प्रसाद मौर्य व अभियुक्ता लीलावती देवी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। साथ ही बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद फावड़ा, व एक अदद कुदाल बरामद किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार