आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हैदराबाद के अधिकारी बनकर तथा कूटरचित दस्तावेज दिखाकर जनता को प्रलोभन देकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने सभी आरोपियों को सम्बंधित धाराओं चालान कर जेल भेज दिया।
वादी सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव पुत्र राम अधार लाल निवासी मोहल्ला बदरका, थाना कोतवाली द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों द्वारा वादी को फोन के माध्यम से अपना नाम अनिल चौधरी, विनीता शर्मा, घनश्याम राय, कौशल श्रीवास्तव बताकर तथा अपने आप को आरबीआई का अधिकारी बताकर जीवन बीमा की मेच्यौरिटी का कुल रुपया 2239000 रुपया फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज दिखाकर अपने खाता मे पैसा ले लिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया।
निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी अपराध शाखा व उपनिरीक्षक जफर खान मय हमराह थाना कोतवाली द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों अजय सिंह उर्फ अनिल चौधरी पुत्र शम्भूनाथ सिंह निवासी साकेत ब्लाक मण्डाबली फजलपुर थाना मण्डावली दिल्ली। द्वितीय पता गगन विहार कालोनी थाना जगतपुरी दिल्ली मूल निवासी ग्राम बहरौली थाना मशरख जिला छपरा बिहार, दीपक शर्मा पुत्र स्व. संजय शर्मा निवासी मकान किराये का प्रेमचन्द्र यादव बाबा नगर मेरठ रोड थाना सिंहानी जिला गाजियाबाद, फराज सेख पुत्र अब्दुल हनीफ निवासी 1764 हौज सूई वालान दरियागंज थाना चांदनी महल दिल्ली को रोडवेज के पास स्थित कृष्णा होटल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 25780 रूपये, 15 अदद मोबाइल, 7 अदद रजिस्टर, एक अदद मोहर, चेक बुक, रेलवे टिकट तीन अदद व आधार कार्ड, पैनकार्ड तथा मोटर साइकिल जमा करने की रसिद, विभिन्न कम्पनियों के एटीएम कार्ड, दो अदद स्कूटी की चाभी, तीन अदद बैग आदि बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार