मेंहनगर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने दहेज हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
गम्भीरपुर थाना क्षेत्र बरामद पट्टी निवासी लालजीत पासी पुत्र फिरतू पासी के लिखित सूचना दी कि मेरी लड़की की शादी 15 जून 2020 को मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भड़सारी में दलजीत सरोज के लड़के बाले लखंदर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी, हमारी लड़की को दलजीत सरोज पुत्र गंगादीन (ससुर) व लखंदर पुत्र दलजीत एव शारदा देवी पत्नी दलजीत सरोज आए दिन मेरी लड़की को दहेज में गाड़ी की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे, इसकी सूचना मेरी लड़की द्वारा अपनी मां को मोबाइल में कई बार रो- रो कर बताई। ससुरालीजन के दहेज प्रताड़ना से 5 अक्टूबर 2022 को मेरी लड़की जहरीला पदार्थ खा ली जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा 6 अक्टूबर को रात्रि में मृत घोषित कर दिया गया, पोस्टमार्टम कारवाही थाना कोतवाली से कराया गया। अंतिम संस्कार करने के बाद लड़की के पिता द्वारा 7 अक्टूबर को थाने में सूचना दी गयी। जिसके संबंध में मेंहनगर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया। जैसे ही आरोपियों को मालूम हुआ कि थाने में मुकदमा दर्ज हो गया तो वह कहीं भागने की फिराक में अक्षयबर नगर पुलिया के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा पुलिस को सुचना मिली कि दहेज हत्या के आरोपी कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पर थाना प्रभारी बसंत लाल मय हमराही मौके पर पहुँच गये। पुलिस को देखकर आरोपी इधर उधर दुबकने लगे जिन्हे पुलिस ने हिरासत में लेकर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी