मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना-बरदह पुलिस ने मारपीट व फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
श्रीकान्त चौहान पुत्र शिवआसरे चौहान निवासी भगवानपुर थाना बरदह ने सूचना दिया गया कि 22 फरवरी की शाम दो गाड़ियों एक स्कार्पियों तथा एक स्विफ्ट डिजायर से 8-9 लोग वादी के शोरूम व चाय वाटिका दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करके वादी के घर के गेट के सामने पेशाब करने लगे। जिन्हे वादी द्वारा ऐसा करने से मना करने पर 3-4 लोग नाम पता अज्ञात द्वारा मिलकर वादी को मारने लगे। वादी द्वारा शोर करने पर उसे बचाने के लिये उसके परिवार के लोग आये तो उक्त लोग असलहे से फायर करने लगे तथा उक्त लोगों नें मिलकर हमारे भाई, बडे़ पिता के लड़के को मारे जिससे हमारे सभी भाई घायल हो गये। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लसढ़ाखुर्द पुलिया से स्कार्पियो में सवार तीन लोगों आकाश राय उर्फ गोलू पुत्र कौशल राय निवासी खरकौली थाना दोहरीघाट, मऊ जिसके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर बरामद हुआ। हिमांशु राय पुत्र संतोष राय निवासी बुढावल थाना दोहरीघाट मऊ व गणेश यादव पुत्र गोरख यादव निवासी उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट, मऊ को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव