धर्म परिवर्तन करा रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर करे

कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना कप्तानगंज पुलिस ने पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बुधवार को गोमती प्रसाद पुत्र पलटन राम निवासी बिलारी थाना कप्तानगंज द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तगण फिरतु राम पुत्र स्वं.वीरा राम, सरस्वती पत्नी फिरतू राम, कमला देवी पत्नी बृजेन्द्र कुमार, हिरौती पत्नी जगन्नाथ निवासीगण बिलारी थाना कप्तानगंज, रघुवीर कुमार पुत्र तुफानी राम निवासी ग्राम धनिया कुण्डी थाना तहबरपुर व सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी सकतपुर थाना अहिरौला तथा गांव की अन्य 8-10 महिलाओं द्वारा ईसाई मिशनरी द्वारा ब्रेनवास करके रूपया पैसा का लालच देकर वादी की पत्नी विमला देवी व गांव के अन्य महिलाओं व बच्चों को धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। गुरूवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त फिरतू राम पुत्र स्वं. बीरा राम, रघुवीर कुमार पुत्र तुफानी राम निवासी व सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम को ग्राम जिलादारगंज (रामनगर पुलिया) वहद ग्राम देवहट्टा के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-विजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *