आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दुबेपुर अण्डर पास सिक्स लेन के पास से पिकअप पर लदे 6 गोवंश तीन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
शनिवार को उपनिरीक्षक लाल बहादुर बिन्द मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान दुबेपुर अण्डर पास सिक्स लेन के पास एक पिकअप वाहन में 6 गोवंशीय पशुओ को क्रुरता पूर्वक लाद कर फुलवरिया अण्डर पास से जाते समय पुलिस ने 3 लोगों हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होने अपना नाम दिलशाद उर्फ दिलशान पुत्र सगीर अहमद निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला, अनीस पुत्र मल्हू निवासी बहरौली थाना लम्भूआ जनपद सुल्तानपुर, वीरेन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी बसही असरफपुर थाना पवई बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार