रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के चड़ई गांव स्थित जयबजरंग अखाडा द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शनिवार को भंडारा में लोगां ने प्रसाद ग्रहण किया। पूर्णाहुति में लोगो ने हिस्सा लिया।
ज्ञान यज्ञ में यज्ञाधीश पं.प्रेमशंकर महराज रहे वहीं आचार्य प.दिवाकर तिवारी रहे। अंतिम दिन कथा वाचक विजय शास्त्री रहे। मत्रोच्चारण के बीच पूर्णाहुति में लोगो ने हिस्सा लिया। मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्ति रस से सराबोर रहा। यज्ञ का प्रसाद भंडारा शनिवार को हुआ। दोपहर से शुरू प्रसाद वितरण देर रात तक चला। कार्यक्रम में रामनाथ यादव, रामपाल यादव, अमरजीत यादव, शंकर यादव, रामनयन मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा