माहुल आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय नगर के महुल्दे माई डीह स्थान पर नव वर्ष की संध्या पर रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भीषण ठंड में भी करीब पांच हजार लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
माहुल नगर के महुल्दे माई डीह स्थान पर हर वर्ष नव वर्ष के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन नगर वासियों द्वारा किया जाता है।नगर वासियों द्वारा इस वर्ष इस भंडारे के आयोजन से पहले राम चरित मानस का अखंड पाठ हुआ।शाम छः बजे से शुरू भंडारे में भीषण ठंड में भी लोग जयकारा लगाते हुए। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने महुल्दे माई डीह स्थान पर पहुंचे ।यह भंडारा रात 12 बजे तक चला जिसमे करीब पांच हजार लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू,रमेश अग्रहरी, धरणीधर पांडेय, संजय मोदनवाल, हरिकेश गुप्ता, बृजेश मौर्य, राकेश सिंह, सूर्यकान्त यादव, प्रह्लाद आदि रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह