लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पल्हना पुलिस चौकी के सराय खुरसु से बुधवार की रात चोरों ने किराना की दुकान से हज़ारों का माल समेट लिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
पल्हना पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरसिंहपुर सराय खुरसू गांव निवासी राकेश यादव पुत्र स्व.सोटी यादव ने स्थानीय चौकी में तहरीर देकर बताया कि उनकी सराय खुरसू मोड़ पर किराना की दुकान है। बुधवार को वह नित्य की भांति दुकान बंद कर घर चला गया। रात को चोर छत के रास्ते दुकान के अंदर घुस कर दुकान से हज़ारो का सामान समेट कर फ़रार हो गये। सुबह उन्हें जानकारी हुई तो आनन फ़ानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुचे पल्हना चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक जांच पड़ताल आरंभ कर दी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद