माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महुलदे माता मंदिर में बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जाएगा। मंगलवार से मंदिर में रामायण पाठ की शुरुआत हुई है।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माहुल नगर पंचायत वार्ड नम्बर 5 सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर में महुलदे माता के मंदिर पर रामायण पाठ की शुरुआत हुई। मानस पाठ में काफी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। मानस पाठ के बाद बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। जिसको लेकर मंदिर परिसर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशू ने क्षेत्रीय लोगों से भंडारे में शामिल होने की अपील की है। इस मौके पर आकाश अग्रहरि, सोहनलाल सोनी, संतोष सोनी, रमेश अग्रहरि, रामपत अग्रहरि, संतोष मोदनवाल, बृजेश मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह