रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के सोनवारा मोढ पर आरा मशीन में सोमवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लगने से हजारों की क्षति हो गयी। नागरिकों और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर निवासी लड्डू विश्वकर्मा सोनवारा मोढ नहर हिस्से में आरा मशीन के साथ लकड़ी का कारोबार करते हैं। सोमवार की रात तकरीबन दो बजे अज्ञात कारणो से आग लग गयी और लकड़ी के सहारे इंजन में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर जुटे नागरिकों के साथ ही सूचना पा कर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा