इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार चलाएँगे राजनाथ सिंह, किया है वादा

शेयर करे

भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आजमगढ़ में आगम

आज़मगढ़ (सृष्टि मीडिया)। लालगंज विधानसभा के थाना गंभीरपुर क्षेत्र के मईखरगपुर ग्राम में ऋषिकांत राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री ने किया ऐलान।
जनसभा में पहुंचे राज्यमंत्री का विधानसभा लालगंज प्रत्याशी नीलम सोनकर और जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने फूलो का गुलदस्ता देकर किया स्वागत।जनता सहयोग माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित किए रक्षामंत्री।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना।भारतीय जनता पार्टी की गिनाई उपलब्धियां।कहा मोदी का विजन योगी का मिशन और जनता का पार्टिपिटेशन तीनों मिलाकर इस बार ट्रिपल इंजन की चलेगी सरकार।
रक्षामंत्री का उड़नदस्ता 03:52 मिनट पर हुआ रवाना।गौरतलब है कि जनपद आजमगढ़ के गोसाई की बाजार में लालगंज व दीदारगंज विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में 10 मार्च को बीजेपी की ही सरकार बनेगी इसके लिए लोगों से भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि बनेगी तो होली दीपावली में हर घर को मुक्त सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं यह भी कहा कि 14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान किया गया जाएगा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया और कहा कि इसका लाभ सभी वर्गों को खासकर गरीब पर को खूब मिला है। पहले एक रुपए देश की राजधानी से चलता था तो गरीब तक 15 पैसा पहुंचा था लेकिन अब एक रुपये जाता है तो एक रुपये ही मिलता है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में भी बात की। कहा कि यह केवल आपके जिले में ही नहीं देश के किसी भी महानगर में काम करेगा उन्होंने यह भी कहा कि यह तय किया गया है कि जल्द ही परिवहन बसों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी जहां पर बहुत सस्ते दर में लोगों को भोजन प्राप्त होगा। उन्होंने चुटकी मिली कि अगर आपकी पत्नी से किसी बात की नाराजगी हो जाए तो आपको अन्नपूर्णा कैंटीन भोजन कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *