ब्राम्हण सभा के सदस्यों और पुलिस के बीच कहासुनी, यह है विवाद

शेयर करे

मोहन भागवत की ओर से पंडितों के खिलाफ दिए बयान के विरोध निकाली जानी थी पदयात्रा

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत की ओर से पंडितों के खिलाफ दिए बयान के विरोध में काशी के केन्द्रीय ब्राह्मण सभा द्वारा दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ से मालवीय प्रतिमा तक विरोध मार्च पदयात्रा निकालकर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम था लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इस यात्रा को धर्मसंघ के मुख्यद्वार पर ही रोक दिया गया। जिसके बाद ब्राम्हण सभा के सदस्यों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई। थोड़ी देर बाद सभी सदस्य वापस धर्मसंघ परिसर में आकर पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसके उपरांत संगठन के पदाधिकारियों ने एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह को पत्र देकर विरोध पदयात्रा को समापन किया।

ब्राह्मणों के अपमान का लगाया आरोप

कर्नल रंजीत ने कहा कि हम ब्राह्मणों का अपमान हो रहा है और इसके विरोध में हम सभी धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। जिसके मन में जो भी आ रहा है वह ब्राह्मणों को कह दे रहा है। लोगों को लगता है कि हम कमजोर हैं हमेशा समाज के लिए हम लोगों ने काम किया है। हम लोग “जय जजमान” कहते आ रहे हैं । हमारे पूर्वज भी यही कहते आए हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को समाज में जो सम्मान मिलता था वह मिले, पूरा भले ही न लेकिन इस तरह की तीखी टिप्पणी कोई न करें। चाहे वह मोहन भागवत हो या कोई भी हो।

बोले- हम दंगा रहीं करेंगे

केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के संस्थापक ने कहा हम लोगों द्वारा द्वारा धर्मसंघ से मालवीय प्रतिमा तक विरोध पदयात्रा मार्च निकाला जाना था लेकिन प्रशासन ने गेट पर ही रोक दिया। उन्होंने कहा उचित तो नहीं था। हम लोग अनावश्यक किसी प्रकार का दंगा फसाद नहीं करना चाहते हैं। हम लोग चाहते हैं कि कोई भी कार्य हो तो सुचारू रूप से हो। विरोध मार्च पदयात्रा और सभा का नेतृत्व केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अवकाश प्राप्त कर्नल रंजीत उपाध्याय, सर्वजन सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं शीतला प्रसाद पांडेय, केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पं दिनेश कुमार तिवारी, काल भैरव मंदिर के महंत पं बिरेंद्र मिश्रा, महंत बड़ा गणेश मंदिर लोटिया पं राजेश तिवारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *