फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड रानीकी सराय अंतर्गत फरिहां गांव में कुछ हप्ते पहले डिप्थीरिया रोग से दो बच्चों की मौत हो गई थी। जानकारी होने पर सीएमओ के साथ दर्जनों डाक्टरों की टीम फरिहां गांव में कैंप करके एक से सात वर्ष और सात से चौदह वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया था।
हादिया पुत्री तारिक 6 वर्ष का गला सूजा, शरीर में बुखार हुआ तो डाक्टरों ने पीजीआई चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया था। अभी भी हादिया अस्पताल में भर्ती है। सोमवार को दूसरा बच्चा मोहम्मद साद 6 वर्ष पुत्र रब्बानी निवासी सवाई मोहल्ला के गले में सूजन और खराश की शिकायत हुई तो परिजन रानी की सराय पीएससी पर ले गए जहां डाक्टरों ने पीजीआई चक्रपानपुर के लिए रेफर किया जहां उसे भर्ती कराया गया है, स्थिति गंभीर बनी है। रात्रि के समय असमा पुत्री सगीर 17 वर्ष फरिहा निवासी सवाई मुहल्ला को भी गले में सुजान और बुखार होने पर परिवार के लोग रात्रि में ही रानी की सराय पीएससी पर ले गए डाक्टरों ने डिप्थीरिया होने की अशंका जतायीं। पीएससी रानी की सराय के डा. मनीष तिवारी ने टीम के साथ फरिहा ंगांव में बच्चों की जांच पड़ताल करके टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया। टीम में राजेश कुमार सहायक शोध, डा.सलमान, रूपम सिंह एनम, मुराती, कुसुम शामिल रहीं।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव