बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज बाजार के बजरंगी लाल गुप्ता पुत्र शिवप्रसाद खास बाजार बिलरियागंज के निवासी हैं प्रतिदिन की भांति घर से कुछ दूरी पर पिकअप को शहाबू तथा रोहित पुत्र लोदी के घर के सामने खड़ा किया था रात में ही अज्ञात लोगों द्वारा हमारी पिकअप को गायब कर दिया गया सुबह पीड़ित ने अपने ड्राइवर शहजाद को चाबी देकर गाड़ी को लाने के लिए भेजा लेकिन जब ड्राइवर मौके पर पहुंचा तो पिकअप मौके से गायब मिली, पीड़ित ने अपनी पिकअप का बहुत पता लगाया लेकिन पिकअप का पता नहीं लगा इसी दौरान पीड़ित ने थाने में तहरीर दिया है, तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस जांच में जुट गई।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र