रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। कस्बे के रेलवे स्टेशन मोढ स्थित बंद मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर आभूषण उठा ले गये। लोगो की सूचना पर पुलिस फोरेंसिकटीम डाग स्क्वायड के साथ जांच की।
रेलवे स्टेशन मार्ग पर रईश अहमद का परिवार रहता है। कई दिन से मकान में ताला बंद था और लोग रिश्तेदारी गये थे। मंगलवार की शाम लोगों ने मकान का ताला टूटा देख सूचना परिवार को दी। बुद्ववार को परिवार के सदस्यों ने सूचना पुलिस को दी। परिजनों के अनुसार चोरों कमरे मे रखे लगभग तीन लाख के आभूषण उठा ले गये।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा