रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। थाना क्षेत्र के सहीदवारा बाजार मे स्थित देशी शराब की दुकान का ताला तोड कर बिक्री का रखा छिहत्तर हजार पाच सौ रुपये चोर उठा ले गये। पूरी घटना सीसीटीवी मे कैद है। पीडित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गयी।
रानीकीसराय थाना क्षेत्र के टेकमलपुर निवासी सुनील सोनकर की सहीदवारा बाजार मे देशी शराब की दुकान है। रविवार की रात दुकान बंद कर सेल्समैन घर चले गये। रात में चोर दुकान का ताला तोड कर दुकान मे घुस गये और दुकान मे रखा छिहत्तर हजार पाच सौ रुपये लेकर फरार हो गये। सुबह दुकान पर पहुचे सेल्समैन ने ताला टूटा देख सूचना दुकान स्वामी को दी। दुकान में लगे कैमरे में वारदात कैद हो गयी। कैमरे से पता चला कि साढे बारह बजे चोरो ने घटना को अंजाम दिया। दुकान मालिक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जांच में जुट गयी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा