माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत बनरहिया गांव निवासी हरिशंकर सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह के घर में सोमवार की रात में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने कमरे में लगे जंगले के छड को तोड़कर घर में घुस गए और तीन थान (सेट) जेवरात, जिसमें कान और गले में पहने जाने वाले सोने के जेवर और एक पाजेब छः साड़ियां एवं एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना थाने पर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही अहरौला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है एवं अज्ञात चोरों की तलाश हेतु संभावित सुरागों पर कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह