अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली के मनिकाडीह बाजार में स्थित ताज ज्वेलर्स एवं साड़ी सेंटर की दुकान का शटर तोड़कर चोर तिजोरी में 10 लाख रुपए नगद व लाखों के गहनें उठा ले गये। चोर दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे को तोड़ डीवीआर भी उठा ले गए। सूचना पर पहुंचे जीयनपुर कोतवाल, क्षेत्राधिकारी व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसी टीवी कैमरा खंगालने जुटी रही।
शुक्रवार की रात्रि मनिकाडिह बाजार में स्थित तेज प्रताप राय के मकान में नथ्थूपुर गांव निवासी भारत भूषण उर्फ सोनू सेठ की ताज ज्वेलर्स एवं साड़ी सेंटर की दुकान है। शुक्रवार को सोनू सेठ अपनी दुकान बंद कर घर चले गए वहीं चोरों ने दुकान में लगें सटर को राड से तोड़ दिया दुकान के अंदर घुसे चोरों ने तिजोरी का लाकर तोड़ दिया और सीसी कैमरा तोड़कर डीवीआर भी उठा ले गए सर्राफा व्यवसाई सोनू सेठ ने बताया कि तिजोरी में रखा 10 लाख रुपये, 200 ग्राम सोने के आभूषण और 500 ग्राम चांदी के आभूषण सहित कुछ साड़ी चोर उठा ले गए वहीं चोरों ने दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और डीवीआर भी उठा ले गए। जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर सोनू सेठ ने बताया कि मेरी दुकान के पीछे रहने वाले श्रीनाथ प्रजापति ने मकान मालिक को फोन कर चोरी की जानकारी दी। मकान मालिक तेज प्रताप राय ने व्यवसाई और पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पर पहुंचे जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया वहीं जीयनपुर पुलिस सीसी कैमरा खंगालने में जुटी हुई है प्रभारी कोतवाली विवेक पांडेय ने बताया कि चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रही है दुकान में 10 लाख की नकदी सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्ट-फहद खान