चोरों ने दो किराने की दुकान को बनाया निशाना

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध सरैया बाजार स्थित आसपास के ही दो किराने की दुकान में देर रात को चोरों ने अपना निशाना बना कर दुकान के अंदर कपाट में रखें नगद और सरसों के तेल की पेटी को चुरा ले गये।
प्रमोद गुप्ता पुत्र शिव चंद गुप्ता तथा रुदल राम पुत्र हरिश्चंद्र राम निवासी ग्राम मानपुर की किराने की दुकान पटवध कौतुक सरिया बाजार स्थित रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने आस पास चल रही थी जिसमें बीती रात चोरों ने प्रमोद गुप्ता की दुकान के छत पर चढ़कर सिढ़ी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर दुकान में लगे सीसी कैमरे को उखाड़ लिये और दुकान में रखे नगद 6000 और 3 से 4 पेटी बैल कोल्हू तेल 1 लीटर और 2 लीटर में उठा ले गए उसी क्रम में रूदल राम की भी दुकान में पीछे लगी खिड़की का दरवाजा तोड़कर उसी रास्ते से घुसकर लगभग 2500 नगद और लगभग 3000 का समान उठा ले गए जिसकी जानकारी सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो मौके का नजारा देखकर दंग रह गये। स्थानीय लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। चोरी की सूचना पर पहुंची बिलरियागंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। अब देखना है कि पुलिस द्वारा चोरी का कब तक पर्दाफाश किया जाता है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *