निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र में एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी।
मंगलवार की रात गौरी शंकर यादव पुत्र कवलदीप यादव ग्राम दौलत पुर के घर मे छत के रास्ते चोरों ने घर घुस कर 50 हजार नगद एक हार सीकड़ अंगुठी पायल झुमका आदि समान लगभग पाँच लाख कि क़ीमत हुई थी और घर रखी लाइसेंसी बन्दूक घर दूर खेत में मिली और बक्सा तोड़कर खेत में सब समान कीमती गायब था। दूसरी चोरी अशोक यादव पुत्र मोती यादव के घर चोरों ने छत के रास्ते घुस कर खंगाला लेकिन कोई कीमती सामान हाथ नही लगा। तीसरी चोरी वासदेव यादव निवासी मोलनापुर गांव में चोर घर में छत के रास्ते घुसना चाहे तब तक परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो चोर भाग गये। सुबह लोगों को जानकारी हुई तो क्षेत्र में चोरों से दहशत व्याप्त हैं थाना प्रभारी सचिदानंद यादव घटना स्थल पर पहुंच कर मामले कि जांच पड़ताल कर रहे थे कल शाम को निजामाबाद नई सड़क पर पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी रहे बुनेल अहमद अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर अपनी दुकान में गये और बाहर आने पर मोटर साइकिल चोरी हो गयी थी। पीड़ित ने निजामाबाद थाना में तहरीर दिया है। 22 जुलाई को असिलपुर बाजार में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर दस हजार नगद और सीसी कैमरा और डिस्प्ले चोरी हुआ था। निजामाबाद थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
रिपोर्ट- वीरेन्द्रनाथ मिश्र