गोपीगंज के डॉक्टर के घर चोरी
भदोही (सृष्टि मीडिया)। गोपीगंज में एक वरिष्ठ डॉक्टर के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घर के अंदर रखी एक डबल बैरल गन और कुछ कीमती कपड़े चोरों ने चोरी किए हैं। जिस कमरे में डॉक्टर और उनकी पत्नी सो रही थी, उस कमरे को बाहर से चोरों ने बंद कर दिया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
खेत के पास मिली शराब की बोतल
जानकारी के अनुसार, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के झिरिया पुल के पास डॉक्टर नसीर अहमद का घर है, जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उस समय डॉक्टर उनकी पत्नी और उनके घर का एक नौकर घर में मौजूद था। देर रात घर के पिछले हिस्से की एक खिड़की को तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे। चोरों ने कपड़े से को बांधकर डॉक्टर जिस कमरे में सो रहे थे, उसको बाहर से बंद कर दिया था। कमरे में रखी एक अलमारी को घर के बाहर बगीचे में ले गए, जहां अलमारी को तोड़कर उसमें रखे कपड़े और कमरे में रखी एक डबल बैरल गन को चोरों ने चोरी कर लिया है। डॉक्टर के घर के पास खेत में शराब की कुछ शीशी भी पुलिस को मिली है पुलिस को आशंका है कि घटना में तीन से चार लोग शामिल रहे होंगे। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि मौके पर क्राइम ब्रांच ,डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है उन्होंने कहा कि जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।