फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार में चोरों ने खाली घर का फायदा उठाते हुए हजारों की नकदी समेत लाखों का जेवर उठा ले गए। पीड़ित ने फूलपुर कोतवाली में घटना के संबंध में तहरीर दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। घटना से बाजार वासियों में दहशत का माहौल है।
बजरंगबली पाण्डेय पुत्र स्व.राम अछैवर पांडेय निवासी अंबारी, कोतवाली फूलपुर सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त होकर घर पर ही रहते हैं। मंगलवार की रात गर्मी अधिक होने के कारण पूरा परिवार छत पर सो रहा था। रात में ही चोर दरवाजे का ताला तोड़ कर घर के अंदर घुस गए। चोर आलमारी, बक्सा और अटैची का ताला तोड़ दिए। चोरो द्वारा 38 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया। इस दौरान चोर बजरंबली पांडेय की बहू का 22 थान सोने का जेवर और 8 थान चांदी का जेवर उठा ले गए। सुबह उठने पर दरवाजे का ताला टूटा देखकर पूरे परिवार को अनहोनी की आशंका हुई। घर के अंदर जाने पर उनके होश ही उड़ गए। घर में रखे हुए बक्सा, आलमारी और अटैची का ताला टूटा हुआ मिला। सामान पूरे कमरे में फैला हुआ था। पीड़ित बजरंगबली पांडेय ने अंबारी पुलिस चौकी और फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी है। घटना की जानकारी होने पर अंबारी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयभ्ं
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय