रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊजीगोदाम बाजार में सर्राफ की दुकान का ताला तोड़ कर चोर नकदी जेवरात समेत साढे तीन लाख का माल उठा ले गये। चोरों ने जाते समय दुकान के शटर को पुनः अवस्था में गिरा दिया। घटना की जानकारी पीड़ित को दुकान के शटर खोलने पर हुई। तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस मुआयना कर लौट आई।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के रुदरी गांव निवासी सुनील सेठ की ऊजीगोदाम बाजार में सर्राफा की दुकान है। बगल मंे ही पिता की पान की दुकान है। शुक्रवार की रात चोर शटर का ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर दुकान की आलमारी को भी तोड़ दिया। आलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात बटोर लिए। कैश बाक्स में रखा चार हजार नकदी भी समेट कर शटर को पुन बंद कर फरार हो गये। सुनील सुबह दुकान पहुंचा तो शटर बंद था परंतु ताला नहीं था सोचा पिता ने खोला होगा। पिता द्वारा इंकार करने पर जब शटर खोला तो अवाक रह गया। दुकान में आलमारी खुली थी और सामान नदारत थे। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी। चोरो के हाथ सोने चांदी के आभूषण और चार हजार नकदी समेत साढे तीन लाख का माल लगा। तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुटी है। चोरी की घटना से लोगो में रोष है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा