उचक्कों ने युवक से उड़ाये 15 हजार

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पंजाब नेशनल बैंक अतरौलिया से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से धोखाधड़ी से उचक्कों ने 15 हजार रुपए उड़ा दिये।
सोमवार की दोपहर पंजाब नेशनल बैंक अतरौलिया शाखा से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति को जालसाज उचक्कों ने धोखाधड़ी से 15000 लेकर फरार हो गए। अतरौलिया नगर पंचायत के पूरब पोखरा निवासी पवन कुमार जायसवाल पुत्र बजरंगी जयसवाल सोमवार दोपहर डेढ़ बजे अतरौलिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने गया था। बैंक से 75000 रुपये निकाल कर वह अपने घर जाने लगा तो पहले से घात लगाए बैंक में दो अन्य लोग पहुंचे जो पवन कुमार के पीछे खड़े थे। वह भी बैंक से बाहर पवन कुमार के पास आए और कहा कि मेरे पास 2 लाख रुपये है जो बैंक में जमा नहीं हो पाया। आप मुझे 15000 दे दीजिए और यह 2 लाख रुपये आप अपने पास रखे रहिए। जन सेवा केंद्र से 15000 जमा करके तत्काल आ रहे हैं। तब आप हमारा पैसा हमें दे दीजिएगा। पवन कुमार उन लोगों के झांसे में आकर 15000 दे दिया। पवन कुमार उक्त दोनों अज्ञात व्यक्तियों को काफी देर तक इंतजार किया जब वह वापस नहीं आए तो रूपयों से भरा बैग खोलकर देखा तो कागज की गड्डियां निकली, जिसे देखते ही पवन कुमार के होश उड़ गए और तत्काल उन्होंने डायल 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दी। पीड़ित पवन कुमार की तरफ से स्थानीय थाने में भी तहरीर दे दी गई है। पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *