फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां चौकी अंतर्गत रामबदन यादव पुत्र मुन्नू यादव निवासी कोटिया जहांगीरपुर के घर गुरूवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर 35 हजार नगद और लगभग एक लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने चोरी कर लिये। सूचना पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गयी।
राम बदन यादव पुत्र मुन्नू यादव के घर गुरूवार की रात अज्ञात चोरों ने मौका देखकर निर्माणाधीन मकान जिसमें पूरा परिवार रहता है, घुसकर गोदरेज की आलमारी तोड़कर 35 हजार रुपए नगद और एक लाख रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी होते ही मौके पर एसओ निजामाबाद सच्चिदानंद यादव डॉग स्क्वायड के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल किया लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस के हाथ एक बार फिर से खाली रहा।