अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के राजू पट्टी गांव में दिनदहाड़े चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर लाखों के जेवरात उठा ले गए चोर खाली घर को चोरों ने खंगाला लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ जीयनपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
प्रदीप कुमार मौर्य पुत्र राम हर्ष मौर्य निवासी राजू पट्टी बुधवार की सुबह बघावर स्थित निजी विद्यालय पर पढ़ाने हेतु स्कूल चले गए वहीं उनकी पत्नी माया देवी जो गांव में आशा कर्मचारी के रूप में काम करती हैं पल्स पोलियो पिलाने के लिए राजू पट्टी गांव में चलीं गईं वही माया देवी पल्स पोलियो पिलाकर दोपहर घर पर वापस आयी तो देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हुए थे वह घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था कमरे में रखी अलमारी की कुंडली अज्ञात चोरों ने तोड़कर अलमारी से सोने का तीन जोड़ी झुमका सहित सोने व चांदी के जेवरात व नगद रुपए चोर उठा ले गये। जीयनपुर पुलिस ने प्रदीप मौर्य की तहरीर पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर जीयनपुर एसआई शंकर यादव को जांच सौंपी वही प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि माता बसंती देवी की डेढ़ साल पूर्व मौत हो गई जिन के जेवरात व पत्नी के जेवरात लगभग दस लाख रुपए व नगद लगभग डेढ़ लाख रुपए जब घर में कोई नहीं था तो अज्ञात चोरों ने खाली घर पर ताला तोड़कर पूरा घर खंगाल जेवरात व नगद रुपये पर दिनदहाड़े हाथ साफ किया।
रिपोर्ट-फहद खान