बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीआर सी पटवध सरैया के बगल में बीती रात अज्ञात चोरो ने घर में घुसकर किमती ज़ेवर व नगदी लेकर चम्पत हो गये। डॉ अवनीश राय पुत्र चन्देश्वरी राय पटवध सरैया बीआरसी के समीप मकान बनाकर रहते थे बिती रात अज्ञात चोरो ने मकान के पिछे से घर में घुसकर चैनल का कब्जा तोड़कर घर में रखा पचास हजार नगदी व लगभग एक लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गये। जिसकी तहरीर पीड़ित ने स्थानीय थाने को दी है।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र