रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से जहां ग्रामीण रतजगा को मजबूर हैं वहीं पुलिस घटनाओं के राजफाश में बिफल है। पुलिस की बिफलता से चोरांे के हौसले बुलंद है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र में पूर्व में घटित एक भी चोरी का राजफाश नहीं हो पाया था कि चोरो ने कार शो रुम में भी दस्तक दे दी। इससे पहले सेठवल गांव में घर में पीछे से प्रवेश कर जहां बक्से में रखे दो लाख के आभूषण कपडे़ उठा ले गये थे वहीं दाउदपुर गांव में एक ही रात दो घरों में दस्तक दी थी। एक घर में परिजनों को कमरे मे बंद कर चार लाख का आभूषण नकदी उठा ले गये थे वहीं कुछ ही दूर दूसरे घर में पीछे से अटैची में रखे आभूषण नकदी कागजात चुरा ले गये थे। पुलिस ने तहरीर ली थी। अभी इन घटनाओं का पर्दाफाश नही हो पाया था कि ऊजीगोदाम मंे सुनील सर्राफ की दुकान का शटर का ताला तोड़ दुकान की आलमारी भी तोड़ दी और उसमंे रखे चार लाख के आभूषण उठा ले गये थे। इसके बाद चोरो ने इसी बाजार में दो चाय की दुकानों पर रखे ढाई कुंतल कोयला ही उठा ले गये। मझगावां गांव में घर में बंधी भैंस चोर खोल ले गये। चोर अपने मंसूबों मंे कामयाब हैं। दो माह बाद भी चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से गावों में ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। शनिवार की रात चोरो ने चकखैरुल्लाह में कार शो रुम में भी हाथ साफ कर दिया। ग्रामीणों ने चोरी के घटनाओं के राजफाश की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा