अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के उपटा पार, बांसगांव निवासी जय हिंद सोनी पुत्र स्व.मोतीलाल सोनी की कबीरूद्दीन में सड़क के किनारे सर्राफा की दुकान है। रोज की भांति जय हिंद सोनी मंगलवार की शाम दुकान का शटर बंद कर अपने घर चला गया। बुधवार की सुबह जब जयहिंद सोनी दुकान खोलने पहुंचा तो देखा की दुकान का ताला टूटा है। अंदर जाकर देखा तो सभी सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सोने चांदी के समान गायब थे। पीड़ित ने तत्काल डायल 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए और घटना की जांच में जुट गए।
बुधवार की सुबह डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। इस संदर्भ में पीड़ित जय हिंद सोनी ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 2 बजे के करीब अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखें सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए। अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से लगभग लाखों की चोरी की गई है जिसके संदर्भ में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद