फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के फूलपुर देहात गांव में गुरुवार की रात घर के सामने खड़े दो आटोरिक्शा की बैटरी चोर उठा ले गये। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फूलपुर देहात ग्राम सभा के फूलपुर मुड़ियार रोड के किनारे मेघई सोनकर के आवास के सामने दो टेम्पो खड़े थे और चालक घर के अन्दर सोने चले गए। रात में किसी समय चोरों ने दोनों खड़े आटोरिक्शा की बैटरी और इस्टेपनी खोलकर उठा ले गये। सुबह चालक वाहन के पास पहुंचा तो देखा वाहन की बैटरी नहीं है। दोनों वाहन चालक विशाल सोनकर पुत्र मेघई व बाला सोनकर पुत्र सग्गू सोनकर थाना कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय